Maharashtra Election: Aditya के नामांकन पर बोले Uddhav Thackeray: बेटे पर पूरा भरोसा | Quint Hindi

2019-10-03 28

महाराष्ट्र चुनाव में Aditya Thakceray के नामांकन पर उनके पिता और शिव सेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि- हमारी परिवार की परंपरा है जनता की सेवा करना. मुझे खुशी है कि इस पीढ़ी में भी ये कायम है. मेरे पिताजी ने कहा था कि मैं चुनाव नहीं लडूंगा. मैं भी कहता हूं कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा. लेकिन अब ये नई पीढ़ी आगे आ रही है. ये नई सोच देश और राज्य को आगे लेकर जाएगी. मैंने पहले भी कहा है कि यहां के हमारे शिवसैनिक, पूर्व विधायक और पूरी जनता सबका आभारी हूं. मैं आपको वचन देता हूं कि जब भी आप कहेंगे आदित्य हाजिर हो जाएगा और यहीं अपनी कर्मभूमि बनाएगा.

#UddhavThackeray #Shivsena #AdityaThackeray #MaharashtraElection

Videos similaires